Big NewsDehradun

उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट: आज आए 500 नए मामले, इन दो जिलों में कहर

देहरादून: देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना जिस गति से पहले बढ़ रहा था, अब उससे अधिक तेजी से फैलता नजर आ रहा है। एक के बाद एक हर दिन कोरोना नया रिकाॅर्ड बना रहा है। आज भी राज्य में कोरोना के 500 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 236 और हरिद्वार जिले में 149 मामले सामने आए हैं।

aiims rishikesh

उत्तराखंड में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100911 के पार पहुंच गया है। अब तक 95455 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 1719 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। आज रुद्रप्रयाग में 2, अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 4, चमोली में 1, चंपावत में 1। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 236 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। हरिद्वार में 149 नए मामले आए हैं। इसी तरह से नैनीताल जिले में 49, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में 5, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी में 1 नया मामले सामने आया है।

aiims rishikesh

Back to top button