International News

अमेरिका में खत्म हुआ कोरोना का आपातकाल, अब सामान्य है देश में कोरोना के हालात

अमेरिका में कोरोना के हालात सामान्य है जिस कारण वहां राष्ट्रपति जो बाइडन ने 2020 में लागू किए गए कोविड पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और नेशनल इमरजेंसी को खत्म करने का एलान किया है। हालांकि जो बाइडन ने इस साल जनवरी में एलान किया था कि वह कोरोना महामारी के हालात और मामलों की समीक्षा करने के बाद 11 मई से देश में राष्ट्रीय आपातकाल खत्म करेंगे लेकिन एक महीने पहले ही राष्ट्रपति ने इमरजेंसी हटाने का एलान कर दिया है ।


राष्ट्रपति जो बाइडन ने किए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर

व्हाइट हाउस की प्रेस रिलीज में कहा गया कि 10 अप्रैल 2023 को राष्ट्रपति बाइडन ने एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया, जिससे कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रीय आपातकाल को खत्म किया जा रहा है। जिस प्रस्ताव पर बाइडन ने हस्ताक्षर किया है, उसे हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सांसद पल गोसर की ओर से पेश किया गया था और सदन में इसके पक्ष में 229 वोट पड़े थे, जबकि खिलाफ में 197 वोट होने की वजह से इसे पास कर दिया गया था। सीनेट में भी इस प्रस्ताव को 68-23 के अंतर से पास करा लिया गया था। 


निजी सेक्टर को सौंपी जाएगी कोरोना वैक्सीन

व्हाइट हाउस अब अमेरिका में कोरोना वैक्सीन को निजी सेक्टर को सौंपने की तैयारी कर रहा है। अभी तक वैक्सीन का खर्च सरकार द्वारा उठाया जा रहा था लेकिन अब मॉडर्ना और फाइजर जैसी वैक्सीन के लिए लोगों को 130 डॉलर प्रति वैक्सीन की दर से खर्च करने पड़ सकते हैं।

Back to top button