highlight

उत्तराखंड में एक बार फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद

Cm decision for curfew

 

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है ।कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के चलते कर्फ्यू में तमाम रियायतें दी गई हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कर्फ्यू को 31 से 7 सितंबर सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। हालांकि, इससे पहले ही सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है. इस दौरान पूर्व के नियम और शर्तें ही लागू रहेंगी. लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है वरना  नियम का उल्लंघन करने पर कार्ववाई की जाएगी।

बता दें कि 30 अगस्त को उत्तराखंड में कर्फ्यू को लेकर एसओपी जारी की गई है जिसमे रियायतें पहले की ही तरह हैं। शव यात्रा में 50 लोगों को अनुमति है। आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है। पर्यटक स्थलों पर एंट्री के लिए होटल की बुकिंग, 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है।

Back to top button