Big NewsNational

देश में फिर मचा कोरोना से हाहाकार, 24 घंटे में 14 मौत, एक्टिव केस 35 हजार के पार

देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के मरीजों में देश के 4 राज्यों में तेजी से इजाफा हो रहा है।  कोरोना की रफ्तार को देखते हुए आज देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराई जा रही है। पिछले 24 घंटे में 5880 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना से 14 मरीजों की जान भी गई है।

देश में एक बार फिर मचा कोरोना से हाहाकार

देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना नए केसों में बढ़ोतरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 5880 नए केस सामने आए हैं। जबकि 14 मरीजों की जान भी गई है। इसके साथ ही देश में एक्टिव कोरोना केस के मामले 35,199 हो गए हैं।

देश में इन राज्यों में मिल रहे सबसे ज्यादा केस

देश में चार राज्यों दिल्ली, केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में 755 नए मरीज मिले हैं। तो वहीं महाराष्ट्र में 788 और केरल में 1,799 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले में तेजी देखने को मिली है।

ज्यादातर मरीजों में मिल रहा ओमिक्रॉन वैरिएंट का ताजा रूप

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी हर 10 लाख में से 2 से 3 लोग ही इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे में फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट का ताजा रूप मिल रहा है। ये उतना खतरनाक नहीं माना जा रहा है।

मई में हर दिन सामने आ सकते हैं 15 से 20 हजार मामले

कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल के मुताबिक मई में हर रोज कोरोना के 15 से 20 हजार तक मरीज मिल सकते हैं। मणींद्र अग्रवाल ने अब तक कोरोना की हर लहर की अपने गणितीय मॉडल से सटीक भविष्यवाणी की थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button