highlightNational

बुधवार को फिर एक बार फिर कोरोना के मामलों में हल्का उछाल, चिंताजनक मौत का आंकडा़

Corona breaking news

भारत में पिछले दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट के बीच आज बुधवार को फिर एक बार हल्का उछाल आया। साथ ही मौत के आंकड़ों ने भी चिंता बढ़ा दी है। दैनिक मामले अभी भी 2 लाख के आस पास दर्ज किए जा रहे हैं। बुधवार 26 मई की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के 208921 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को करीब 40 दिन बाद दैनिक मामलों की संख्या 2 लाख से नीचे (1.96 लाख) दर्ज की गई थी। इस अवधि में 4157 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, मंगलवार की रिपोर्ट में 24 घंटे के भीतर 3511 मरीजों की मौत हुई थी। आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख के नीचे पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों तादाद में 91191 कमी दर्ज की गई है। इसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2495591 हो गई

Back to top button