Big NewsDehradun

कोरोना को मात देने वाले लोग अब हो रहे इसका शिकार, जानिए डॉक्टर ने क्या कहा?

black fungus

देहरादून : पहले देश में कोरोना ने दस्तक दी जिससे लोगों में दहशत फैल गई तो वहीं उसके बाद अब ब्लैक फंगस का कहर बरतना शुरू हो गया है। ब्लैक फंगस का शिकार वही अधिक हो रहे हैं जिनको कोरोना हो कर ठीक हो चुका है। वहीं इसके बाद अब एक और नई समस्या उत्पन्न हो गई है। जी ह़हां डॉक्टरों का मानना है कि जो व्यक्ति कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं उनको अब बालों के झड़ने की भी समस्या उत्पन्न हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोगों में यह समस्या कोरोना के ठीक होने के एक से दो महीने बाद दिखाई दे रही है। डॉ. भव्या संगल ने कहा कि पौष्टिक, विटामिन युक्त आहार लेकर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। फिर भी समस्या हो तो त्वचा रोग विशेषज्ञ से राय लेकर इलाज कराया जा सकता है।

इस समस्या की भी आ रही शिकायत

कोरोना से ठीक हो चुके कई मरीज शरीर पर लाल चकते के साथ ही खुजली की समस्या से भी जूझ रहे हैं। कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल आर्य के मुताबिक उनके पास इलाज कराने कई ऐसे मरीज आ रहे हैं, जो शरीर पर लाल चकते के साथ ही खुजली से परेशान हैं। कहा कि त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाकर समस्याओं से निजात पाई जा सकती है

Back to top button