Big NewsNational

देश में 24 घंटे में आए 259551 कोरोना के नए मामले सामने, 4,209 की मौत

corona cases in india

भारत में कोरोना का कहर जारी है। आज नए संक्रमितों के मामलों में गिरावट आई है लेकिन मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार 21 मई की सुबह जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 259551 कोरोना के नए मामले आए सामने आए हैं और इस दौरान 4,209 की मौत हुई है। आज के नए मामले जुड़ने के बाद भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 26031991 हो गई है। फिलहाल कुल एक्टिव मामले 3027925 हैं। पिछले 24 घंटों में 357295 हजार लोग ठीक हुए हैं.

 

Back to top button