Big NewsNational

भारत में घातक हुआ कोरोना, 24 घंटे में आए 62 हजार से ज्यादा मामले, 291 की मौत

24 hours corona

भारत में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। कोरोना का नया रुप घातक साबित हो सकता है लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। जी हां बता दें कि भारत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बता दें कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए और इसके साथ शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई. वहीं 291 लोगों की मौत हुई है।पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 61 हजार 240 हो गई है। बता दें कि अकेले महाराष्ट्र में 37 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है।

आपको बता दें कि इस साल नए मामलों की यह संख्या एक दिन की सर्वाधिक है. शनिवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, यह जानकारी सामने आई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार 17वें दिन नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,52,647 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.80 फीसदी है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 94.85 फीसदी रह गई है. देश में 24 घंटे की अवधि में 62,258 नए मामले सामने आए, जो 16 अक्टूबर, 2020 के बाद एक दिन में सबसे अधिक हैं.

Back to top button