
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना अब खतरनाक होता जा रहा है। लगातार बढ़ते आंकड़े डरा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दर तो बढ़ी ही है। मौत के आंकड़े भी बहुत तेजी से बढ़ हैं। कल जहां 588 नये मामले सामने आए हैं। वहीं, 11 लोगों की मौत भी हो गई। केवल पांच दिनों के भीतर ही कोरोना करीब तीन हजार मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ने के यह आंकड़े बेहद डरावने हैं।
पिछले पांच दिनों में राज्य में 2748 कोरोना के मामले आए हैं। जबकि 39 मरीजों की मौत हो चुकी है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मौत की दर आकर कोरोना के मामलों के बढ़ने की दर को कैसे कम किया जा सके। सबसे ज्यादा 119 लोगों की मौतें देहरादून जिले में हुई हैं।