Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून को किया जाएगा सख्त, सीएम धामी ने दिए SIT गठन के निर्देश

धर्मांतरण कानून को उत्तराखंड में और सख़्त करने की तैयारी की जा रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उच्चाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोका जाए।

उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून को किया जाएगा सख्त

मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में कहा कि राज्य सीमांत प्रदेश होने के साथ ही सनातन की पुण्य भूमि है, इसलिए ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रखनी होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को निर्देश दिए कि संदिग्ध मामलों पर कड़ी कार्रवाई करें और धर्मांतरण के जाल में फंसे लोगों को सही परामर्श और मार्गदर्शन दिया जाए।

पुलिस मुख्यालय स्तर पर होगा SIT का गठन

सीएम ने कहा कहा कि हाल की घटनाओं को देखते हुए धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। सीएम ने बताया कि ‘ऑपरेशन कालनेमी’ ऐसे तत्वों पर नकेल कसने में सफल रहा है और इसे आगे भी जारी रखना होगा। उन्होंने पुलिस मुख्यालय स्तर पर एक एसआईटी के गठन के आदेश दिए, जो इन मामलों की निगरानी कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड से जुड़े छांगुर बाबा के तार, पैसों का झांसा देकर कराया था धर्मांतरण, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button