HaridwarBig News

संविदा कर्मी ने खुद को मारी गोली, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भेल के संविदा कर्मी ने खुद को गोली मार दी। घटना के बाद से कर्मचारी के परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

संविदा कर्मी ने खुद को मारी गोली

घटना रविवार रात की है। मृतक की पहचान विजयंत चौधरी (38 वर्ष) पुत्र जसवंत चौधरी निवासी पूर्वी नाथनगर के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कर्मचारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद के माथे पर गोली मार दी। घटना के बाद से परिजनों में पातम पसरा हुआ है।

शव को कब्जे में लिया

घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली है। इसके साथ ही मौके से तीन खोखे कारतूस भी बरामद किया गए हैं।

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। प्रथम दृष्ट्या लेनदेन की वजह से विज्यंत चौधरी के परेशान चलने की बात सामने आ रही है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button