Dehradunhighlight

जर्जर पेड़ों से बढ़ते खतरे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, DFO कार्यालय का किया घेराव

देहरादून शहर में जर्जर पेड़ों से लगातार बढ़ते खतरे को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी आज सड़क पर उतर आई. कांग्रेस नेताओं ने डीएफओ कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने वन विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया.

कांग्रेस ने किया DFO कार्यालय का घेराव

गोगी ने कहा कि देहरादून में सड़क किनारे कई ऐसे पेड़ खड़े हैं जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. इनकी हालत ऐसी है कि कभी भी गिरकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं. बता दें हाल ही में प्रेमनगर, राजपुर रोड और अन्य इलाकों में आई बारिश और तेज़ तूफान के दौरान कई पेड़ धराशायी हुए, जिससे तीन लोगों की जान भी चली गई. बावजूद इसके वन विभाग की नींद अब तक नहीं टूटी है.

DFO को सौंपा ज्ञापन

गोगी ने कहा हम आज यहां डीएफओ कार्यलय के दर्शन करने नहीं बल्कि चेतावनी देने आए हैं. अगर विभाग नहीं जागा तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और डीएफओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि शहर में चिन्हित किए जाएं जर्जर पेड़ और उन्हें तुरंत हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button