Udham Singh NagarBig News

PM मोदी के दौरे से पहले सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, उठाई अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर दौरे से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर जवाब मांगने के लिए सड़कों पर उतरे। मोदी की सभा से पहले उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा सहित महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l

सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय न मिल पाने से प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराना चाहती हैं l उनका कहना है कि पीएम मोदी कई बार उत्तराखंड आए, लेकिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं दिला पाए और ना ही उन्होंने इस तरफ ध्यान दिया l

पुलिस से हुई तीखी नोक झोंक

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा सहित महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली जैसे ही अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर डीडी चौक पहुंची, वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनको गिरफ्तार कर लिया l इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं की पुलिसकर्मियों से तीखी नोक झोंक भी हुई। कार्यकर्ताओं ने गो बैक के प्रधानमंत्री के नारे भी लगाए l

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button