highlightNainital

सुमित हृदयेश ने स्मार्ट मीटर पर सरकार के ऊपर उठाए सवाल, कहा- अडानी के मीटर को नहीं लगने देगी कांग्रेस

हल्द्वानी में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने स्मार्ट मीटर पर सरकार के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि अब सरकार अडानी के हाथों को मजबूत करने में जुटी हुई है। उन्होंने स्मार्ट मीटर पर सरकार के ऊपर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अडानी के मीटर को कांग्रेस लगने नहीं देगी।

सुमित हृदयेश ने स्मार्ट मीटर पर सरकार के ऊपर उठाए सवाल

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक ने स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता के उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत में अडानी के मीटर लगने नहीं देगी। इस प्रदेश में वैसे ही पर्यटन व्यवसाय से लेकर आम व्यक्ति रोजगार तथा अन्य विषयों को लेकर परेशान है ऐसे में स्मार्ट मीटर में पहले रिचार्ज करें या अपने बच्चों की फीस भरें।

केदारनाथ में कांग्रेस की जीत का किया दावा

केदारनाथ चुनाव में आज मतदान को लेकर हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जीतने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन स्थानीय मुद्दों को लेकर केदारनाथ का चुनाव हुआ है। उसमें केदारनाथ की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को मिल रहा है और कांग्रेस भारी अंतर से इस उपचुनाव को जीतेगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button