हरिद्वार : देशभर के किसानों के भारत बंद आंदोलन के समर्थन औऱ किसान विरोधी तीनों अध्यादेश के विरोध में किसान कांग्रेस एवं इंटक के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला दहन कर और हरिद्वार के जटवाड़ा पुल से मैन बाजार तक रोष मार्च निकाला गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश प्रताप राणा ने कहा भारत बंद का कांग्रेस भी समर्थन कर रही है। अगर यह किसान विरोधी अध्यादेश वापस नहीं लिया गए तो किसान कांग्रेस पूरे प्रदेशभर में किसानों के समर्थन में बड़ा आंदोलन करेगी।
वहीं इंटक उत्तराखंड के उपाध्यक्ष राजवीर चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान और मजदूरों के विरोध में नीतियां बनाकर किसानों मजदूरों का उत्पीड़न कर रही है 3 काले कृषि कानून किसानों के विरुद्ध है कांग्रेस देश भर में इन काले कानूनों का विरोध कर रही है। कांग्रेस एवं देश के मजदूर संगठन हर स्तर पर किसान के साथ खड़े हैं।
किसान कांग्रेस उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता सतीश कुमार ने कहा मोदी सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के विरोध मे तीन अध्यादेश लेकर आई है जिसका पूरे देश के किसान और अखिल भारतीय किसान कांग्रेस विरोध करती है।