highlightNainital

अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस, कहा- पहाड़ की बेटी को न्याय दिलाने में सरकार असफल

अंकित भंडारी की मां ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कथित वीआईपी के नाम का खुलासा किया। जिसके बाद एक बार फिर से कांग्रेस इस मामले को लेकर सरकार पर हावी होती नजर आ रही है। हलद्वानी में मंगलवार को कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया।

अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर कांग्रेस सड़कों पर आ गई है। बहुचर्चित हत्याकांड में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने अंकिता के पिता की चिट्ठी को लेकर भाजपा के ऊपर कई सवाल खड़े किए।

तथाकथित वीआईपी पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने अंकिता के पिता द्वारा लिखे गए पत्र में जिस बड़े भाजपा का नाम लिया गया है उस पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार आखिर अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है ?

पहाड़ की बेटी को न्याय दिलाने में सरकार असफल

कांग्रेस ने आरोप लगाया की सरकार कार्रवाई करने के बजाय इस मामले को दबाने में जुटी हुई है। लगातार अंकिता भंडारी हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं लेकिन सरकार पहाड़ की बेटी को न्याय दिलाने में असफल साबित हुई है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरकार ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button