Big NewsDehradun

मूल निवास स्वाभिमान रैली को कांग्रेस ने दिया समर्थन, कहा- अभियान की गूंज दिल्ली तक पहुंचे

लोकसभा चुनावों से पहले मूल निवास और भू-कानून का मुद्दा एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। एक बार फिर इसकी मांग तेज हो गई। मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर आगामी 24 दिसंबर को मूल निवास स्वाभिमान रैली बुलाई है। जिसे कांग्रेस ने समर्थन दिया है।

मूल निवास और भू-कानून को कांग्रेस ने दिया समर्थन

24 दिसंबर को होने वाली मूल निवास स्वाभिमान रैली को कांग्रेस ने समर्थन दिया है। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और सभी कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देंगे। इसके साथ ही कांग्रेस का कहना है कि इस अभियान की गूंज दिल्ली दरबार तक जानी चाहिए।

अंकिता भंडारी के पिता ने भी की अपील

अंकिता भंडारी के पिता ने भी परेड ग्राउंड में मूल निवास स्वाभिमान महारैली को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने पहाड़ के लोगों से अपील की है कि बेटियों की अस्मिता बचाने और सरकार से अपने रोजगार के हक मांगने के लिए इसे सफल बनाएं। इसके साथ ही प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी वीडियो सन्देश जारी कर रैली को सफल बनाने की अपील की है। इसके साथ ही लोक गायिका उप्रेती सिस्टर्स ने भी इसके लिए जनता से अपील की है।

BHU-KANOON

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button