Big NewsDehradun

दून अस्पताल में युवती की मौत पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

दून अस्पताल में 18 साल की युवती की मौत को लेकर हंगामा हो रहा है। अब इस मामले में कांग्रेस ने सरकार और स्वास्थ्य व्यनस्थाओं को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस ने सरकार को कटघरे में किया खड़ा

कांग्रेस ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि दून अस्पताल में व्यवस्थाओं का अभाव कोई नया नहीं है। अब ऐसे में दून अस्पताल में 18 साल की युवती की मौत हो जाना बहुत ही बढ़ा दुर्भाग्य है।

जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्रवाई

उन्होंने कहा है कि हम सरकार से मांग करते हैं की दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर तत्काल कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री को इस पूरे घटनाक्रम पर संज्ञान लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए।

मंगलवार को उपचार के दौरान युवती की हो गई थी मौत

मंगलवार को उपचार के दौरान तबीयत बिगड़ने से निशा (18) निवासी जौनसार क्षेत्र की मौत हो गई। युवती के परिजनों ने बेटी की मौत को लेकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। युवती के परिजनों के कहना है की नर्स ने उनकी बेटी को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद तुरंत ही उनकी बेटी की मौत हो गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button