highlightNainital

किसान कानूनों के विरोध में कांग्रेस का धरना, इंदिरा हृदयेश ने कही ये बात

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : हल्द्वानी में किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने बुध पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित वामदलों ने भी किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया, इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बिल को तत्काल समाप्त किए जाने की मांग की।

किसानों के आंदोलन के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आज देश का किसान सड़कों पर है और केंद्र सरकार जबरन उनके ऊपर काला कानून थोपने का काम कर रही है। लिहाजा कांग्रेस पूरी तरह से देश के किसानों के साथ है।

क्योंकि किसान इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। किसान इस देश में लोगों के जीवन यापन की सबसे बड़ी उम्मीद है, लिहाजा उनके हित के आगे किसी का हित नहीं है। इसलिए कांग्रेस केंद्र सरकार से हर हाल में इस किसान विरोधी बिल को वापस लेने करने की मांग कर रही है।

Back to top button