highlightAlmora

बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध, स्वास्थ्य मंत्री का काफिला रोका

अल्मोड़ा में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी के आगे लेटकर अपना विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की।

बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

बता दें स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत गुरुवार को अल्मोड़ा दौरे पर हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के लचर होने पर विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का करबला तिराहे पर विरोध कर काले झंडे दिखाए। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी के आगे लेट कर प्रदर्शन करने लगे।

सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

कांग्रेस नेता मनोज तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज एंव जिला और महिला चिकित्सालयों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं एंव गर्भवती महिलाओं को आए दिन रेफर करना पड़ाता है। इससे कई लोगों की जान तक चली गई है। बावजूद इसके सरकार इसकी अनदेखी कर रही है।

मांगें पूरी न होने पर दी चेतावनी

कांग्रेस नेता ने स्वास्थ्य मंत्री से अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं सहित मेडिकल कालेज का उचित संचालन, मरीजों को रेफर करने की घटना पर रोक लगाने, ब्लड बैंक की स्थापना करने, 108 सेवा के तहत 10 नयी एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज से संचालन करने एंव महिला चिकित्सालयों में चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति की मांग की। इसके साथ ही मांगें पूरी न होने पर आंदोलन के लिए चेताया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button