Big NewsUttarakhand

विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग

congress pradarshanविधानसभा में भर्तियों में मंत्रियों, नेताओं के रिश्तेदारों को नौकरी दिए जाने के मसले पर कांग्रेस ने धरना दिया है। कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा के गेट पर धरना दिया है। कांग्रेस अन्य भर्तियों में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग भी कर रही है।

कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के आह्वान पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता विधानसभा के गेट पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक राजेंद्र भंडारी के साथ ही बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इंस्टाग्राम पर चला लव अफेयर, दिल टूटने पर युवती ने कर ली आत्महत्या, प्रेमी फौजी अरेस्ट

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मांग की राज्य में हुई भर्तियों में धांधलियों की सीबीआई जांच कराई जाए। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार दरोगा भर्ती घपले की विजिलेंस के बजाए सीबीआई से जांच कराए।

वहीं कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार नए जिलों की गठन और यूनिफार्म सिविल कोड की बात कर मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रही है

Back to top button