Dehradunhighlight

देहरादून : बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार का पुतला दहन

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रदेश और केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और सरकार का पुतला दहन किया। बता दें कि आज शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन कर रही है। प्रत्येक जिले में कांग्रेसी बढ़ती महंगाई का विरोध कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है।

इसी के मद्देनजर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में देहरादून के एस्लेहॉल चौक में केंद्र और त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इसी के साथ रुद्रपुर, हल्द्वानी, चंपावत में भी सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस ने महंगाई, बढ़ते प्याज के दाम, घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी जैसे कई तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए आज पुतला दहन किया औऱ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Back to top button