Big NewsChamoliUttarakhand

कांग्रेस विधायक दिन भर के लिए सदन से निलंबित, यह है मामला

विशेषाधिकार हनन मामले के निरस्त करने पर विपक्ष ने हंगामा किया. जिसे लेकर विधायक विस सचिव की टेबल पर चढ़ गए। विस अध्यक्ष ने सभी कांग्रेसी विधायक को दिन भर के लिए निलंबित करने के आदेश दिए है।

कांग्रेस विधायक दिन भर के लिए सदन से निलंबित

वहीं विशेषाधिकार हनन के मामला निरस्त करने पर विपक्ष ने सत्र में हंगामा कर दिया। विपक्ष के विधायक विस सचिव की टेबल पर चढ़ गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी कांग्रेसी विधायकों को दिन भरने लिए निलंबित करने के आदेश दिए।

आज सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे कांग्रेस विधायक

कांग्रेस के विधायक आज सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे बता दे कांग्रेस विधायक आदेश चौहान और सुमित हिरदेश के विशेषाधिकार हनन के मामले निरस्त किए जाने को लेकर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया था।

कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंके

विशेषाधिकार हनन के मामले में विपक्षी विधायक लगातार हंगामा करते रहे। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंके। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

प्रश्नों के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास

प्रश्नकाल और शून्य काल में विपक्ष सरकार को प्रश्नों के माध्यम से घेरने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में मंत्रियों का इन प्रश्नों के जवाब देने के लिए किया गया होमवर्क ही उनके कार्य को दर्शाएगा।

बीते विधानसभा सत्रों में मंत्री ज्यादातर अधूरे होमवर्क के कारण निशाने पर रहते हैं। इसलिए इस बार सरकार ने सभी मंत्रियों को सभी प्रश्नों की पूरी तैयारी करने के साथ आने को कहा।

सदन के पटल पर रखा जाएगा नकलरोधी अध्यादेश

बजट सत्र के दौरान मंगलवार को नकलरोधी अध्यादेश व महिला आरक्षण विधेयक प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है। इस मसले पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। विशेष रूप से नकल रोधी अध्यादेश में अफवाह फैलाने पर दंडित किए जाने जैसे बिंदुओं पर विपक्ष मुखर है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button