Dehradun

सदन में कांग्रेस विधायक बोले- उत्तराखंड के विधायक सुविधा भोगी हो गए हैं

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : 3 बजे के बाद एक बार फिर विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरु हुई. जिसमे नेता उपसदन करण माहरा ने नियम 58 के तहत सदन में ग़ैरसैंण का मुद्दा उठाया और चर्चा की.

नेता उपसदन करण माहरा ने कहा कि गैरसैंण में सत्र कराने पर विधायकों को ठंड लगने का विधायक बहाना बना रहे हैं. इस दौरान करण माहरा ने ईशारों ही ईशारों में नेता प्रतिपक्ष पर भी निशाना साधा. करण माहरा ने कहा कि गैरसैंण में इस साल एक भी सत्र न कराया जाना गलत है.

करण माहरा नेसरकार की निंदा करते हुए कहा कि कहा कि सरकार ने इस साल एक भी सत्र ग़ैरसैंण में नही कराया मैं सरकार की निंदा करता हूँ. साथ ही करण माहरा ने सरकार के विधायकों परनिशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड के विधायक सुविधा भोगी हो गए हैं .

वहीं इस पर नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश ने कहा  किग़ैरसैंण में एक सत्र चलाया जाना चाहिए था.

Back to top button