Big NewsUdham Singh Nagar

रूड़की में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने किया रोड शो, कहा- बीजेपी के राज में जनता बुरी तरह त्रस्त

रुड़की में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने रोड शो किया प्रीतम सिंह के रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में जनता बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है।

रूड़की में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने किया रोड शो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने आज रूड़की में रोड शो किया। इस दौरान रुड़की से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड चुके यशपाल राणा सहित अनेको कांग्रेस के छोटे बड़े नेता मौजूद रहे। प्रीतम सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी युवा होने के नाते आज युवा बड़ी संख्या में कांग्रेस के साथ जुड़ा है और हमें उम्मीद है कांग्रेस पार्टी हरिद्वार लोकसभा की सीट ही नहीं उत्तराखंड की पांचो सीट जीत रही हैं।

roorkie

बीजेपी के राज में जनता बुरी तरह त्रस्त

नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में जनता बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है। बीजेपी के राज में महंगाई चरम सीमा पर है। अंकिता भंडारी कांड जनता के सामने है। इस चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है। यशपाल राणा ने कहा कि रोड शो में जो जनता देख रहे हैं ये सब कांग्रेस के वोटर हैं और हम हरिद्वार लोकसभा सीट ही नहीं उत्तराखंड की पांचों सीट जीत रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button