Assembly ElectionsDehradunhighlight

Video : कांग्रेस ने दीदी को सबकुछ दिया, ऐसे स्वार्थी लोगों का जाना ही बेहतर, नहीं पड़ता फर्क- गरिमा दसौनी

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व विधायक सरिता आर्य ने आज सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष और तमाम मंत्री-विधायकों की उस्थिति में आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। वहीं अब सरिता आर्य पर कांग्रेस हमलावर हो गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने सरिता आर्य पर जबरदस्त जुबानी हमला किया है। गरिमा दसौनी ने सरिता आर्य को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि दीदी को कांग्रेस ने सब कुछ दिया। वो विधायक रहीं और महिला कांग्रेस का अध्यक्ष की कुर्सी उन्हीं सौंपी लेकिन उन्होंने सालो साल के सम्मान को दरिकिनार किया और अपमान होने का लांछन कांग्रेस पर लगाया. गरिमा दसौनी ने कहा कि सरिता आर्य नगर पालिका की चेयरमैन रहीं। सरिता आर्य 2012 में विधायक बनीं और फिर 2017 में फिर से टिकट लेती हैं तो क्या जीवन भर का कांग्रेस पार्टी का पट्टा लिखा लिया था कि हर बार आपको टिकट देगी।

गरिमा दसौनी ने हमला करते हुए कहा कि अगर टिकट पाना ही सरिता आर्य का एक मात्र मकसद है और उनके लिए पार्टी की सेवा कुछ नहीं होती, पार्टी के प्रति प्यार और सम्मान उनके लिए कोई मायने नहीं रखती तो उनका चला जाना ही बेहतर है। गरिमा दसौनी ने कहा कि ये बगावती सुर अगर उस महिला के हो जो सालों साल संघर्ष करने के बाद उसको कोई सम्मान ना मिला हो और कोई पद हासिल ना हुआ तो समझ में आता है कि वो बगावत करें लेकिन ऐसी महिला जो 7 साल से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हों महिला कांग्रेस के और मुझे लगता है जहां दीदी पहुंची वहां पहुंचना कई महिलाओं का सपना रह जाता है।

गरिमा दसौनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनको बहुत कुछ दिया अगर वो सारा दरकिनार करके अपना वर्तमान देखना चाहती हैं और अपना भविष्य सुधारने में लगाना चाहती हैं तो मुझे लगता है कि ऐसे कई स्टार्स हमारी पार्टी में है और कांग्रेस में काबिल महिलाओं की कमी नहीं है।कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने अंत में कहा कि मैं सरिता आर्य के सुनहरे भविष्य की कामना करती हूं.

https://youtu.be/plzyn-Ub0aA

 

Back to top button