Big NewsPolitics

अल्मोड़ा और गढ़वाल सीट पर कांग्रेस ने फाइनल किए नाम, जानें किस पर खेल सकती है दांव

लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस ने अल्मोड़ा और पौड़ी लोकसभा सीट पर नाम फाइनल कर लिए हैं।

अल्मोड़ा और गढ़वाल सीट पर कांग्रेस ने फाइनल किए नाम

उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों पर कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। जबकि तीन सीटों को लेकर अब तक मंथन चल रहा है।

इन पर खेल सकती है पार्टी दांव

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा लोकसभा सीट और गढ़वाल लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों पर बन चुकी है। अल्मोड़ा सीट से पार्टी पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बना सकती है। जबकि गढ़वाल सीट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

तीनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन

अल्मोड़ा लोकसभा सीट और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी की तील लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऊधमसिंहनगर-नैनीताल सीट पर विधायक तिलकराज बेहड़, भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक रणजीत रावत और पूर्व सांसद महेंद्रपाल का नाम सबसे ऊपर है। सूत्रों की मानें तो विधायक तिलकराज बेहड़ को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हरिद्वार सीट से टिकट लगभग पक्का माना जा रहा है। जबकि टिहरी सीट पर उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की दावेदारी सबसे पक्की मानी जा रही है। माना जा रहा है कि अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल सीट पर कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button