UttarakhandDehradunhighlight

कांग्रेस ने किया सचिवालय कूच, Ankita Bhandari Murder Case समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा

देहरादून में कांग्रेस ने युवा नेताओं के साथ मिलकर भर्ती घोटाले और Ankita Bhandari Murder Case मामले समेत कई मुद्दों के विरोध में सचिवालय का घेराव किया। विरोध प्रदर्शन के युवा नेताओं की पुलिस से तीखी नोक झोक भी हुई।

ankita bhandari murder case

कांग्रेस का सचिवालय कूच

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की भाजपा सरकार आज तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं दिला पाई है। कहीं न कहीं सरकार अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

GHAERAV 3

वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुलर ने कहा कि Ankita Bhandari Murder Case में प्रचंड बहुमत की BJP Sarkar अभी तक सीबीआई जांच नहीं करवा पाई है।

ankita bhandari murder case

भुलर ने कहा भाजपा सरकार जांच के नाम पर कभी अधिकारियों को बदल रही है तो कभी वकीलों को बदल रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों ओर युवा नेताओं के बीच तीखी नोक-झोक भी देखने को मिली।

ankita bhandari murder case

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button