highlight

कांग्रेस ने इन 5 सीटों पर बदले प्रत्याशी, हरीश रावत अब यहां से लड़ेंगे चुनाव

# Uttarakhand Assembly Elections 2022देहरादून : बीती रात कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की. कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट पर बदलाव कर 5 प्रत्याशियों की सीट बदली। यानी की अब 5 प्रत्याशी बदली हुई सीट से चुनाव लड़ेंगे जिसमे हरीश रावत का नाम भी शामिल है। वहीं लालकुआं से जिन्हें पहले टिकट मिला था, संध्या डालाकोटी अब चुनाव नहीं लड़ेंगीं। इसी के साथ अब रणजीत रावत सल्ट से चुनाव लड़ेंगे।

इन सीटों पर बदले प्रत्याशी

हरीश रावत अब रामनगर की जगह अब लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे.

रामनगर सीट पर अब महेंद्र पाल सिंह लड़ेंगे, जिनका नाम पहले कालाढूंगी सीट के लिए तय किया गया था।

कालाढूंगी सीट पर महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

डोईवाला में मोहित उनियाल के स्थान पर गौरव चौधरी का नाम फाइनल किया गया है।

ज्वालापुर सीट पर बरखा रानी का टिकट काटकर रवि बहादुर को प्रत्याशी बनाया गया है।

इनको दिया टिकट 

वहीं हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से टिकट दिया। इसी के साथ चौबट्टाखाल से केसर सिंह रावत को टिकट दिया गया है। रुड़की से यशपाल राणा, नरेंद्र नगर से ओम गोपाल रावत को टिकट दिया गया है। डोईवाला से गौरव चौधरी, ज्वालापुर से  रवि बहादुर को टिकट दिया गया है।

Back to top button