Big NewsPoliticsRudraprayag

कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत ने किया नामांकन, करन माहरा और गणेश गोदियाल रहे मौजूद

केदारनाथ उपचुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज गया है। कल यानी 29 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। जिस से पहले कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ने अपनी तैयारियां और तेजी से करनी शुरू कर दी हैं। आज कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने नामांकन पत्र भरा।

कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत ने किया नामांकन

कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत ने नामांकन कर लिया है। आज ऊखीमठ तहसील में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पर्चा दाखिल करते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण आदि उनके साथ मौजूद रहे।

congress

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले लिया जनता का आशीर्वाद

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जनता का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद वो तहसील पहुंचे औररिटर्निंग अफसर को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

congress

इस दौरान मनोज रावत ने कहा कि टिकट की घोषणा के बाद से उन्हें जनता का खब प्यार मिल रहा है। जिससे य तय है कि केदारनाथ की जनता इस उपचुनाव में कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button