Champawathighlight

उत्तराखंड: कांग्रेस प्रत्याशी गहतोड़ी ने कराया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष समेत मौजूद रहे बड़े नेता

cabinet minister uttarakhand

चंपावत: चंपावत उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने जा रहा है। दोनों ही मुख्य दलों भाजपा और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी दी है। बहुत जल्द सभी नेता जनसभाएं करते हुए नजर आएंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने उपचुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है। समिति की कमान अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी को सौंपी गई है, जबकि खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को संयोजक बनाया गया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी चंपावत उप चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मुताबिक, पार्टी प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के विधायकों एवं वरिष्ठ नेताओं की विभिन्न कमेटियां बनाई जाएंगी, जिनमें उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

विधानसभा क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। इसमें पार्टी कार्यकर्ता अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में बूथ स्तर तक एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि चंपावत उपचुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक एवं चौंकाने वाले होंगे तथा कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय होगा।

Back to top button