Champawat

चम्पावत में कई लोगों में कोरोना की पु्ष्टि, कन्टेनमेंट जोन की बढी संख्या

ayodhaya ram mandirचम्पावत के टनकपुर में एक साथ कई लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने पर यहां इमलीपड़ाव वार्ड और मनिहारगोठ को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। शहर के इमलीपड़ाव वार्ड के बस स्टेशन के पीछे के हिस्से और मनिहारगोठ ग्राम पंचायत के एक बड़े हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया है, जिसके बाद जरूरी सामान की आपूर्ति छोड़ इन क्षेत्रों में किसी के भी प्रवेश और आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, प्रशासनिक अधिकारियो ने इन दोनों क्षेत्रों में बाहरी लोगों की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिए है, साथ ही संबंधित क्षेत्र में जरूरी सामान की आपूर्ति में पुलिस कर्मियों से सहयोग से करने को कहा गया है व समय समय पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखने और जगह जगह पर कंटेनमेंट जोन के निर्देश संबंधी फ्लैक्स बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए है ।

Back to top button