highlightDehradun

सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मृत्यृ पर व्यक्त किया गया शोक, प्रशासन से की कड़े कदम उठाने की मांग

बीते दिनों देहरादून के ओएनजीसी चौक पर सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मृत्यृ पर शोक व्यक्त करने के लिए देहरादून सिटीजन फोरम द्वारा एकजुटता सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में शासन-प्रशासन से ऐसे मामले में कड़े कदम उठाने की मांग की गई।

सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मृत्यृ पर व्यक्त किया गया शोक

सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मृत्यृ पर शोक व्यक्त करने के लिए आज देहरादून में एकजुटता सभा का आयोजन गया। सभा के दौरान शासन-प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए नागरिक पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए। इसके साथ ही देहरादून की सड़कों पर शराब पीने और लापरवाही से गाड़ी चलाने की समस्या को रोकने के निरंतर कार्यान्वयन के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।

माता-पिता को भी बच्चों के ऊपर ध्यान देने की जरूरत

सीनियर सिटीजन का कहना है माता-पिता को भी बच्चों के ऊपर ध्यान देने की जरूरत है। पुलिस प्रशासन को सुरक्षा में अपना पूरा सहयोग करने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सके। मनोचिकित्सा डॉक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद ओएनजीसी चौक के आसपास में रहने वाले व्यक्तियों की मानसिक स्थिति को ठेस पहुंची है। जो धीरे-धीरे समय के साथ ठीक होगी क्योंकि ऐसे दर्दनाक हादसों के बाद मानसिक स्थिति को ठेस पहुंचती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button