Big NewsPauri Garhwal

आयुक्त विनय शंकर पांडे का पहला पौड़ी दौरा, जिला आपदा केंद्र का किया निरीक्षण

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे अपने पहले दौरे पर पौड़ी पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर आयुक्त विनय शंकर पांडे पौड़ी प्रवास के दौरान सबसे पहले पौधारोपण किया इसके साथ ही उन्होंने जिला आपदा केंद्र का निरीक्षण भी किया।

आयुक्त विनय शंकर पांडे का पहला पौड़ी दौरा

आयुक्त विनय शंकर पांडे अपने पहले दौरे पर पौड़ी पहुंचे हैं। यहां पर गड़वाल आयुक्त ने पौधरोपण करने के बाद जिला आपदा केंद्र का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने मंडल स्तरीय अफसरों के साथ प्रथम परिचय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने जनता से जुड़े कार्यों को लेकर अपना रुख पूरी तरह साफ किया।

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

आयुक्त विनय शंकर पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य योजना और केंद्र से जुड़ी योजनाओं में जारी हो चुके धन की खर्च की स्थिति क्या है योजनाओं के निर्माण की स्थिति क्या है इसका ब्यौरा तैयार रखें। इसको लेकर जल्द ही एक बड़ी बैठक भी आयोजित की जाएगी। सभी अधिकारी पनी तैयारी पूरी कर लें।

जनता से जुड़ी जनहित की योजनाएं तेजी से हों पूरी

आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि सीएम धामी के स्पष्ट निर्देश हैं कि जनता से जुड़ी जनहित की योजनाएं हर हाल में तेजी से पूरी होनी चाहिए और जनता को लाभ मिलना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस निरीक्षण में तत्काल मिलने वाली मदद प्रभावितों को दे दी गई है। इसके साथ ही अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने को बोल दिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button