बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास दो रेलगाड़ियों की टक्कर हो गई है। इस दौरान एक दर्जन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इसके साथ ही कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
यात्री ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को किशोरगंज के भैरब उपजिला में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के पीछे से टक्कर हो जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद एगरोसिंधुर गोधुली ट्रेन के दो पिछले डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे फंसे लोग
वहां मौजूद लोगों ने मीडिया रिपोर्ट को बताया कि कई लोग ट्रेन के नीचे फंसे हुए हैं। कई घायल लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे से आवाज लगा रहे हैं। घटना में और भी कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।