Big NewsDehradun

उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप जारी, 6 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप जारी है। कड़ाके की ठंड से लोग कंपकपा उठे हैं. लोग अलाव और मोटे गर्म कपड़ों से खुद को पैक किए हुए हैं. बात करें देहरादून की तो आज देहरादून में बादल छाए हुए हैं. सुबह से धूप के दर्शन दूनवासियों को नहीं हुई। वहीं अगर बात करें पर्वतीय इलाकों की तो पर्वतीयो इलाकों में भी ठंड बरप रहा है और आने वाले दिनों में ये ठंड का कहर जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 6 जिले हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर में येलो अलर्ट जारी किया है जिसके चलते इन जिलों के लोगों को सतर्कता बरतने की जरुरत है। मौसम विभाग की ओर से 2 और 3 जनवरी को गढ़वाल क्षेत्र में ओलावृष्टि, बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

बता दें कि पर्वतीय इलाकों में बरिश और बर्फबारी जारी है. मुनस्यारी में स्नॉफोल हो रहा है।

Back to top button