देहरादून- गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में ध्वजारोहण के पश्चात् राज्यपाल ने राजभवन परिसर में कॉफी गार्डन एवं स्पाईस गार्डन विकसित करने की पहल की। इसके लिए महामहिम ने देहरादून राजभवन गार्डन में कॉफी,हल्दी, अदरक, अजवाईन, छोटी इलायची, बड़ी इलायची, तेजपत्ता, दालचीनी तथा लौंग आदि के कन्द और पौधों का रोपण भी किया गया।