अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के सीओ तिलक राम वर्मा का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण आकस्मिक निधन हो गया। जिके बाद से उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
दिल का दौरा पड़ने से CO रानीखेत का आकस्मिक निधन
सोमवार सुबह सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। अचानक तिलक राम वर्मा के निधन की खबर के बाद से परिवार में मातम छा गया है।
भतीजी की शादी में शामिल होने आए थे काशीपुर
मिली जानकारी के मुताबिक सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा की भतीजी की शादी तीन दिसबंर को थी। जिसमें शामिल होने के लिए वो परिवार सहित काशीपुर आए थे। बीती रात उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें मुरादाबाद स्थित अस्पताल में ले जाया गया। मंगलावर सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
साल 1998 में हुए थे पुलिस में भर्ती
सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा 10 फरवरी 1998 में पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में थानाध्यक्ष व कोतवाल के पद पर नियुक्त रहते हुए अपनी सेवाएं दी। साल 2020 में 26 मई को वो पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के बाद सीओ सीआईडी हल्द्वानी बने। इसके बाद उन्होंने रानीखेत की कमान संभाली। 15 अक्टूबर 2022 से लेकर वर्तमान तक वो सीओ रानीखेत के पद पर जनपद अल्मोड़ा में नियुक्त थे