Uttarakhandhighlight

हरिद्वार से कांग्रेस ने इन्हे बनाया उम्मीदवार, दिलचस्प हुआ मुकाबला, नैनीताल सीट पर भी नया चेहरा

हरिद्वार से कांग्रेस ने मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। कांग्रेस ने इस सीट से उम्मीदवार उतारने में काफी समय लिया लेकिन इसके बाद ऐसा उम्मीदवार उतारा है जिसके बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। दरअसल कांग्रेस ने इस सीट से वीरेंद्र रावत को उम्मीदवार बनाया है। वीरेंद्र रावत कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे हैं।

वीरेंद्र रावत पर कांग्रेस ने लगाया दांव

कांग्रेस आलाकमान ने हरिद्वार सीट से वीरेंद्र रावत पर दांव लगाया है। वीरेंद्र रावत इस सीट पर पिछले काफी समय से सक्रिय थे। वीरेंद्र रावत को अपने पिता की सियासी विरासत का भी लाभ मिलेगा। हरीश रावत इस सीट से सांसद रह चुके हैं और सियासी तौर पर सक्रिय भी रहते हैं। हरीश रावत का इस सीट पर अच्छा जनाधार माना जाता है।

नैनीताल से प्रकाश जोशी को टिकट

नैनीताल से भी कांग्रेस ने चौंका दिया है। नैनीताल सीट से कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया है। प्रकाश जोशी कांग्रेस के युवा नेताओं में खासे सक्रिय माने जाते हैं और राहुल गांधी के करीबी भी हैं।

Back to top button