मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखण्ड की जनता प्रचंड बहुमत के साथ पांचों सीटों पर कमल का फूल खिलाने को तैयार है।
सीएम धामी ने कहा आजादी की लड़ाई हो या राज्य निर्माण आंदोलन। सभी आंदोलन में नैनीताल जिले के लोगों का बढ़-चढ़ कर योगदान रहा है।
मातृशक्ति के उत्थान और सशक्तीकरण के लिए हमने पूरे प्रदेश में मातृशक्ति के उत्सव आयोजित किए हैं। जिसमें माताओं ने बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद दिया है।
सीएम ने कहा मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह आज युवा साथियों, बड़े बुजुर्गों और महिलाशक्ति का जो उत्साह है। उससे प्रदेश में चारों ओर कमल खिलने वाला है। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतने वाले हैं।
सीएम ने कहा 400 पार सिर्फ नारा नहीं बल्कि देश के लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्रेम है। आपका आशीर्वाद एक बड़ी जीत का प्रमाण बनेगा। प्रधानमंत्री का कोई ऐसा पल नहीं होता जब वह राज्य का नाम न लें।
सीएम ने कहा देवभूमि उत्तराखण्ड प्रधानमंत्री मोदी के हृदय में बसता है। प्रदेश की विकास यात्रा यूं ही जारी रहे इसके लिए हमें प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट में फिर से कमल खिलाना है।
सीएम ने कहा हल्द्वानी के आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए योजना पर काम आगे बढ़ रहा है। बलिया नाले के लिए 200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है। इसके अलावा कैंची धाम के लिए भी मास्टर प्लान तैयार हो गया है। हमारी सरकार ने हमने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है।