देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जमातियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जो भी छुपे हैं, वो खुद ही सामने आएं और अपनी जांच कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकारी भवनों में रखे गए क्वारंटीन लोग अगर सहयोग नहीं करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। डॉक्टरों से बदसलूकी करते हैं या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं तो उनपर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। नुकसान की भरपाई के लिए चार गुना जुर्माना वसूला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को असहयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऐेसी सूचनाएं आ रही हैं कि क्वारंटीन में रखे कुछ लोग प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने जमातियों को लेकर साफ नहीं कहा, लेकिन उनका इशारा उन्हीं की ओर था। सीएम ने कहा कि राज्य के बाहर से आए लोग अगर अपनी पहचान छिपाते हैं या उनको छिपाने में कोई मदद करता है, तो उस पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए।