
देहरादून: देहरादून के छात्र अद्वैत क्षेत्री करोडों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अद्वैत ने हवा से चलने वाली बाइक बनाई है। जिससे वायु, ध्वनि और मृदा से संबंधित कोई प्रदूषण नहीं होता है। अद्वैत के प्रयोग को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सराहा है। उन्होंने अद्वैव से मुलाकाता कर, उसकी सराहना की है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फेसबुक पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारा प्रयास है कि ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को ऐसे इनोवेटिव कार्यों के लिए अलग फंड की व्यवस्था की जाये। साथ ही कहा कि केन्द्रीय स्तर पर अद्वैत के बाइक मॉडल का प्रस्तुतीकरण कराया जायेगा, जिससे उसके प्रयोग और इनावेशन को बड़ा फलक मिल सके।