
पौड़ी : कई बार ऐसे मौके आए हैं कि मंत्री-विधायक के साथ सीएम को प्रोटोकॉल तोड़ने पड़े हैं। जी हां ऐसा ही कुछ हुआ पौड़ी में। बता दें कि बीते दिन सीएम त्रिवेंद्र रावत पौड़ी दौरे पर थे। सीएम बीते दिन पौड़ी के प्रसिद्ध जगह कंडोलिया में थीम पार्क का लोकार्पण करने पहुंचे थे। तभी अचानक लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत की तबीयत बिगड़ गई। ये सूचना जैसी ही सीएम को मिली तो सीएम ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए लैंसडाउन विधायक को तुरंत अपने हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा।
बता दें कि सीएम प्रोग्राम में थे कि उनको विधायक के अस्वस्थ होने की सूचना मिली। इससे जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सीएम ने तुरंत उनके हेलीकॉप्ट से विधायक को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा। सीएम ने विधायक के इलाज में कोई कमी नहीं रहने देने की बात कही। करीब 5 मिनट तक पौड़ी में रुकने के बाद सीएम देहरादून के लिे रवाना हुए। ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर मधुर उनियाल से जानकारी मिली कि विधायक दिलीप रावत को भर्ती कर लिया गया है. उनके स्वास्थ्य के परीक्षण के बाद जल्द ही इलाज शुरू कर दिया जाएगा.