Big NewsPauri Garhwal

पौड़ी बस हादसे के बाद इस बात से नाराज हुए सीएम धामी, उच्चाधिकारियों से मांग ली रिपोर्ट

पौड़ी बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी अस्पताल में सामने आई अव्यवस्थाओं की शिकायत का संज्ञान लिया है. इस सम्बंध में मुख्यमंत्री ने पौड़ी के जिलाधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब करने के साथ ही, अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

सीएम धामी ने ली उच्चाधिकारियों की बैठक

सीएम धामी ने मंगलवार को घायलों को अस्पताल में समुचित इलाज देने में अव्यवस्थाओं से संबंधित शिकायतों को लेकर कैम्प कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, अस्पताल में आपात स्थिति के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.

घायलों को बेहतर उपचार के दिए निर्देश

सीएम ने कहा कि अब उत्तराखण्ड में दूर दराज तक स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क उपलब्ध है. ऐसे में अस्पतालों में गंभीर बीमार या घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. इसके लिए प्रदेश भर के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही, आवश्यक दवाई ओर मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता हर वक्त सुनिश्चित की जाए.

लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही के लिए किया निर्देशित

सीएम ने बस हादसे के कारणों की जांच कर परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें रविवार को हुए बस हादसे में छह लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि 22 लोग घायल हैं. सीएम ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 3-3 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button