Big NewsUttarkashi

उत्तरकाशी : सीएम तीरथ से मिले गंगा पुरोहित, देवस्थान बोर्ड को की निरस्त करने की मांग

chardham devsthanam

उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से आज गंगा पुरोहितों का पूरा दल लोनिवि गेस्ट हॉउस मिलने पहुंचा. गंगा पुरोहितों ने मुख्यमंत्री तीरथ रावत से शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद एक बार फिर गंगा पुरोहितों ने सीएम से देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने की मांग की। सीएम तीरथ रावत ने गंगा परहितों को आश्वासन दिया कि जल्द देवस्थानम बोर्ड का निरस्तीकरण होगा.

वहीं दूसरी और श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री के अध्यक्ष  सुरेश सेमवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से देवस्थानम बोर्ड के निरस्तीकरण करने की और मुख्यमंत्री की घोषणा को शीघ्र अमलीजामा पहनाए जाने की अपील की। वहीं  मुख्यमंत्री ने गंगा पुरोहितों को आश्वस्त किया कि कोविड के कारण विलंब हुआ है लेकिन इस पर जल्द कार्यवाही होगी.

इस मौके पर पुरोहित  दीपक सेमवाल सचिव, राजेश सेमवाल सहसचिव,रबीन्द्र सेमवाल, शिवप्रकाश सेमवाल,अरुण सेमवाल उपाध्यक्ष, हरीश सेमवाल सयोजक, संजय सेमवाल, अम्बरीष सेमवाल मौजूद रहे.

Back to top button