Big NewsUdham Singh Nagar

उधम सिंह नगर : सीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, विधायकों ने जताया सीएम का आभार

उधम सिंह नगर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक लेने पर विधायकों ने सीएम धामी का आभार जताया है।

यूएसनगर में सीएम धामी की अध्यक्षता में हो रही बैठक

उधम सिंह नगर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। समीक्षा बैठक का आयोजन कुलपति सचिवालय प्रशासनिक भवन सभागार में किया जा रहा है। विधायकों ने इस प्रकार की बैठक के आयोजन पर सीएम का आभार जताया है।

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी बैठक में उपस्थित

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सीएम धामी के साथ ही केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद हैं। इसके साथ ही विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, बंशीधर भगत, मोहन बिष्ट, सरिता आर्य, शिव अरोरा, राम सिंह कैड़ा, शिव अरोरा सहित शासन के कई आला अधिकारी बैठक में मौजूद हैं।

विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक जारी

कुलपति सचिवालय प्रशासनिक भवन सभागार में हो रही इस बैठक में विधान सभा क्षेत्र लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, कालाढूंगी, काशीपुर, गदरपुर, रूदपर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में चर्चा की जा रही है।


Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button