Dehradunhighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर: पुलिस परिवारों का CM आवास कूच, पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका

cm pushkar singh dhami
देहरादून : पुलिस परिवारों की पुलिस जवानों को 4600 ग्रेड-पे की मांग अब फिर से सड़क पर आ गई है। पुलिस परिवारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस परिवारों को पुलिस जवानों ने आगे बढ़ने से रोक लिया। सीएम आवास से पहले ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

बैरिकेडिंग लगाकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स हाथीबड़कला में पहले से ही तैनात कर दिया गया था। पुलिस परिवारों ने वहां पहुंचकर आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनको वहीं रोक दिया। इस दौरान पुलिस परिवारों और पुलिस जवानों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।

अपनी मांगों को लेकर पुलिस परिवार लंबे समय से विभिन्न तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं। मामलों में पहले भी गांधी पार्क में प्रदर्शन किया गया था। ग्रेड-पे मामले में सरकार ने भी उप समिति का गठन किया है, लेकिन अब तक मामले का समाधान नहीं हो पाया है। इस कारण पुलिस परिवारों में भारी आक्रोश है।

Back to top button