Dehradunhighlight

CM ने किया ‘Uttarakhand @25’ पुस्तक का विमोचन, 25 साल की विकास यात्रा पर है केंद्रित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को शासकीय आवास में ‘Uttarakhand @25: Looking Back – Looking Forward’ पुस्तक का विमोचन किया। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र और भारतीय लोक प्रशासन संस्थान द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में उत्तराखंड राज्य स्थापना के बाद बीते 25 सालों की विकास यात्रा, उपलब्धियां, चुनौतियां और आने वाले समय की संभावनाओं पर विस्तृत लेख संकलित किए गए हैं।

CM ने किया ‘Uttarakhand @25’ पुस्तक का विमोचन

सीएम ने कहा कि यह पुस्तक अब तक की प्रगति का उत्कृष्ट विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए आने वाले समय में राज्य के समग्र विकास को नई दिशा देने का काम करेगी। पुस्तक में शासन-प्रशासन, आर्थिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण पलायन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य व शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कृषि, संस्कृति और पत्रकारिता जैसे अहम विषयों पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने गहन विचार साझा किए हैं। सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि यह पुस्तक शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और विकासकार्यों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।

25 साल की विकास यात्रा पर केंद्रित है पुस्तक

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना की 25 साल की इस गौरवशाली यात्रा में उत्तराखंड ने अनेक चुनौतियों के बीच उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की रिपोर्ट में प्रथम स्थान, Ease of Doing Business में Achievers श्रेणी, Startup Ranking में Leaders श्रेणी, बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी, Logistics Performance में Achievers श्रेणी और Single Window System में Top Achievers श्रेणी राज्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button