Big NewsHaridwar

हरिद्वार से बड़ी खबर : हथियारबंद बदमाश ज्वेलरी शोरूम में लूट को अंजाम देकर फरार, सहमे ग्राहक

H

हरिद्वार।आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के दम पर ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लाखों रुपए के आभूषण लूट लिया और फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम के पास मोरल तारा ज्वेलर्स का शोरूम है। बृहस्पतिवार की शाम 4:00 बजे आधा दर्जन बदमाश दुकान में घुसे और हथियारों के दम पर दुकान के अंदर बैठे ग्राहकों में को आतंकित करते हुए लूटपाट कर दी। इसके बाद आरोपी 10 मिनट में ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शोरूम को अपने कब्जे में ले लिया और शोरूम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पड़ताल शुरू कर दी है।सीओ सिटी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Back to top button