Dehradunhighlight

Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले में मारे गए लोगों को CM ने दी श्रद्धांजलि, बोले बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सीएम आवास में आयोजित बैठक में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की शांति को तोड़ने वालों को करारा जवाब मिलेगा.

आतंकी हमले में मारे गए लोगों को CM ने दी श्रद्धांजलि

सीएम आवास में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बैठक में मौजूद आला अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

आतंकियों ने किया मानवता पर हमला : CM

हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति सीएम ने गहरी संवेदना व्यक्त की. सीएम ने कहा उत्तराखंड के लोगों की ओर से, मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. सीएम ने कहा यह कायरतापूर्ण हमला न केवल निर्दोष लोगों पर हमला है, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है.

आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिश नहीं होगी सफल : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी. इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button